Akhiil Bhartiya Yuva Sakti Sanghatan

हुए पैदा तो धरती पर हुआ आबाद हंगामा
जवानी को हमारी कर गया बर्बाद हंगामा
हमारे भाल पर तकदीर ने ये लिख दिया जैसे
हमारे सामने है और हमारे बाद हंगामा

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए

Monday, 27 February 2012

एक कवी क्या कहा है देश के नेताओ के लिया !!!!!

एक कवी क्या कहा है देश के नेताओ के लिया !!!!!

भाइयो थोड़ा तेज पढ़े ( एक गीत की तरह )..........

मन तो मेरा भी करता है
झुमु नाचू गाऊ में .....
..मन तो मेरा भी करता है
झुमु नाचू गाऊ में .....
आज़ादी की सवर्ण जेंती वाले
गीत सुनाऊ में ...
लेकिन सरगम वाला
वातावरण कहा से लाऊ में ..
मेहग मालारा वाला अन्ता कर्ण
कहा से लाऊ में ..
में दमन में दर्द तुम्हारे
आप ने लेकर बैठा हू ..
में दमन में दर्द तुम्हारे
आप ने लेकर बैठा हू .....
आज़ादी के टूटे फ्हूटे सपने लेकर
बैठा हू ..
घाव जिनोहोने भारत माता को
गहेरे दे रखे है .....
उन लोगो को जेड सुरक्षा के
पहरे दे रखे है ........

No comments:

Post a Comment