Akhiil Bhartiya Yuva Sakti Sanghatan

हुए पैदा तो धरती पर हुआ आबाद हंगामा
जवानी को हमारी कर गया बर्बाद हंगामा
हमारे भाल पर तकदीर ने ये लिख दिया जैसे
हमारे सामने है और हमारे बाद हंगामा

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए

Wednesday, 7 December 2011

राहुल गाँधी का जो इतिहास है, उनकी काबिलियत का जो स्तर है, यदि वे पंडित नेहरु के खानदान के न हुए होते तो खुद कहाँ भीख मांगते होते इसका पता उन्हें नहीं है. उनका बयान न केवल उनकी बदमिजाजी का द्योतक है बल्कि उनके मानसिक अधकचरेपन का भी लक्षण है. वे बिलकुल पढ़ते-लिखते नहीं हैं और भारत के बारे में उनका ज्ञान भी पूरा नहीं है. सवाल केवल यूपी के लोगों की भावना को ठेस लगने या नहीं लगने का नहीं है. यह भारत की एकता और अखंडता से जुदा प्रश्न है...

No comments:

Post a Comment