Akhiil Bhartiya Yuva Sakti Sanghatan

हुए पैदा तो धरती पर हुआ आबाद हंगामा
जवानी को हमारी कर गया बर्बाद हंगामा
हमारे भाल पर तकदीर ने ये लिख दिया जैसे
हमारे सामने है और हमारे बाद हंगामा

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए

Wednesday, 14 December 2011

अमर शहीद सरदार ऊधम सिंह जी

ये पोस्ट अवश्य अवश्य और शेयर देखें...... ये फोटो अमर शहीद सरदार ऊधम सिंह जी (जिह...ोने जालियाँवाला बाग के नरसंहार के जनरल डायर की गोली मारकर हत्या की ) के पौत्र सरदार जीत सिंह का है जो आज इस तरह अपना जीवन चलाने को मजबूर हैं। क्या उस अमर शहीद की आत्मा स्वर्ग में रोती न होगी ? क्या आने वाली नस्लों को ये दिन देखने पड़ें इसीलिए उन्होंने कुर्बानी दी थी ? क्या ये तस्वीर हम सब को शर्मसार नहीं कर रही ? राहुल बाबा को तो 100 करोड़ भी मात्र लगता है। इस फोटो को इतना शेयर करो की 10 जनपथ तक पहुंचे, क्यूंकी काँग्रेस सरकार शहीदों का सम्मान करना भूल गयी है। इन्हे सिर्फ स्विस अकाउंट भरना आता है। विचार आमंत्रित हैं ....!!

No comments:

Post a Comment