Akhiil Bhartiya Yuva Sakti Sanghatan

हुए पैदा तो धरती पर हुआ आबाद हंगामा
जवानी को हमारी कर गया बर्बाद हंगामा
हमारे भाल पर तकदीर ने ये लिख दिया जैसे
हमारे सामने है और हमारे बाद हंगामा

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए

Wednesday, 30 November 2011

सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए अन्ना ने कहा कि पहले दिन से ही उन्हें और उनकी टीम को धोखा दिया जा रहा है। हम लंबे वक्त से लोकपाल के लिए आंदोलन रहे हैं। सरकार ने हमें आश्वासन दिया था कि वो मजबूत लोकपाल लाएंगे। अब स्टेंडिंग कमेटी की रिपोर्ट भी बाहर आ गई है। रिपोर्ट को देखकर मुझे महसूस हुआ है कि फिर से सरकार ने देश की जनता को धोखा दिया है और अब वो फिर से आंदोलन करेंगे।
अन्ना ने एक बार सरकार पर उनकी टीम के खिलाफ षडयंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के षडयंत्र कोई नई बात नहीं हैं, पहले दिन से ही हमें बदनाम किया जा रहा है। हेगड़े, प्रशांत भूषण, अरविंद, मेरे हम सबके ऊपर उंगली उठाई गई। लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है। सरकार कितना भी हमें निशाना बनाए सत्य सत्य ही रहेगा। सच के रास्ते पर चलने वाले लोगों को अपमानित होना पड़ता है, लेकिन सच कभी पराजित नहीं होता है।
 
 

No comments:

Post a Comment